तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्ज़ा किये जाने के बाद अमेरिकी सेना ने सोमवार को काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की उमड़ी बेहिसाब भीड़ और हंगामे के दौरान हवाई फायरिंग की। इस फायरिंग में 5 लोगों की मौत हो गई है।

एयरपोर्ट पर मची है भीषण भगदड़
मीडिया रिपोर्ट में एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की बेहिसाब भीड़ होने तथा हंगामा किए जाने के कारण हालात काबू से बाहर हो गए थे, जिसके कारण मजबूरन हमें भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग करना पड़ी। भीड़ को रोकने के लिए केवल एक यही विकल्प बचा था।
तालिबान ने अफगानिस्तान में हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है, जिसके कारण काबुल और दिल्ली के बीच की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एयरपोर्ट पर चारों तरफ भगदड़ के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात को देखते हुए सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई गई है, जिसकी अध्यक्षता भारत करेगा।
तालिबान के लड़ाकों ने शहर के बाहरी इलाकों में प्रवेश कर लिया है, जिससे निवासियों में डर और घबराहट पैदा हो गई है। लोग अपनी जान बचाने के लिए काबुल हवाई अड्डे पर एकत्रित हो रहै हैं। चारों ओर अफरातफरी का माहौल है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने किया बड़ा ऐलान, रक्षाबंधन के बाद खुलेंगे यूपी के कई विद्यालय
काबुल एयरपोर्ट पर तैनात अमेरिकी सैनिक एयरपोर्ट का कामकाज संभाल रहे हैं, जो दूतावास के कर्मचारियों और अन्य नागरिकों को निकालने में मदद कर रहे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine