जनरल, ओबीसी की 590 और एससीएसटी की 236 रुपये होगी फीस
यूपीएमआरसीएल में भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे। आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी अभ्यर्थियों को 590 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससीएसटी के आवेदकों को 236 रुपये फीस देनी होगी।

यूपी मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी पूरी जानकारी
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी शैक्षिक, तकनीकी योग्यता, आयु सीमा पात्रता तथा अन्य संबधित विस्तृत जानकारी यूपी मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट www.upmetrorail.com से ले सकेंगे। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट निर्धारित होगी। इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी।
यूपीएमआरसीएल ने आवेदन करने से पहले किया सचेत
यूपी मेट्रो में भर्ती के नाम पर कई रैकेट पहले भी पकड़े गए हैं। फर्जी वेबसाइट बनाकर भर्ती के नाम पर लोगों से ठगी की कोशिश की गई है। लिहाजा यूपीएमआरसीएल ने पहले ही आवेदकों को किसी भी फर्जीवाड़े में न फंसने के लिए सचेत किया है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश ने भाजपा पर कसा तंज, बोले आपराधिक वारदातें निष्फल सरकार को दिखा रही ठेंगा
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के डीजीएम (पीआर) पंचानन मिश्रा ने बुधवार को बताया कि सहायक प्रबंधक परिचालन सहित करीब 292 तकनीकी और गैर तकनीकी पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदक यूपी मेट्रो की अधिकारिक वेबसाइट से जानकारी लेने के बाद ही आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए यूपी मेट्रो से भी सम्पर्क कर सकते हैं। फर्जीवाड़े से सचेत रहें और आधिकारिक स्रोत के अलावा किसी भी अन्य सूचना पर विश्वास न करें।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine