उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बीते सोमवार को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि भले ही दोनों फिर से आपस में गठबंधन कर लें लेकिन आने वाले 25 सालों तक वह राज्य में वापसी नहीं कर पाएंगे। यूपी के डिप्टी सीएम ने यह दावा देवरिया जिले के भाटपाररानी इलाके में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भागवत भगत खजड़ीवाले की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया। इसके अलावा इस अवसर पर उन्होंने 126 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

यूपी के डिप्टी सीएम ने अखिलेश से कहा- मांगे माफी
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अखिलेश यादव को अपने बयान के लिए देश के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना टीका पर सवाल उठाना हमारे देश के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का अपमान है। इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि भले ही बुआ और बबुआ (मायावती और अखिलेश) फिर से एकजुट हो जाएं लेकिन आने वाले 25 वर्षों में राज्य में सरकार नहीं बना पाएंगे।
यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस को अपना चश्मा बदलना चाहिए क्योंकि उन्हें राज्य का विकास कार्य दिखाई नहीं दे रहा है। सपा-बसपा के 15 साल के शासन में उतना विकास नहीं हुआ जितना भाजपा सरकार के चार साल के कार्यकाल में हुआ है।
यह भी पढ़ें: बंगाल के मंत्री ने लिया ऐसा फैसला, कम हो गई ममता सरकार की ताकत
यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि भागवत भगत खजडीवाले ने लोगो को आजादी के लिये जागरुक किया व आजादी के लिये काफी संघर्ष किया और उनका जीवन हम सभी के लिये प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली परीक्षाओं में टॉप करने वाले बच्चों, शहीद, अन्तरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों और सुरक्षा में लगे शहीद पुलिस कर्मियों के नाम से उनके सम्मान में सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine