यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस, बसपा सपा समेत तमाम राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। सभी दल चुनावों में अपनी मजबूत स्थिति होने का दावा कर रहे हैं। इस बीच यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पार्टी यूपी में अकेले चुनाव लड़ने का दम है और वह अकेली ही मैदान पर उतरेगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा में पार्टी जनता के मुद्दों के साथ चुनाव में उतरेगी और कांग्रेस पार्टी की स्थिति काफी मजबूत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2021 के विधानसभा चुनाव में साप और बसपा के महागठबंधन के बिना ही मैदान में उतरेगी।
कांग्रेस से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती भी यूपी विधानसभा चुनाव में बिना किसी के साथ गठबंधन के अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी हैं। उन्होंने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिम (एआईएमआईएम) के साथ चुनाव लड़ने की खबरों का खंडन करते हुए ये बात कही थी।
यह भी पढ़ें: पुष्कर सिंह धामी के सीएम बनते ही आया फिर सियासी तूफ़ान, कई दिग्गज नेताओं खड़ा किया नया बखेड़ा
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बसपा ने साथ में चुनाव लड़ा था लेकिन कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। यूपी विधानसभी चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवैसी ने भी यूपी चुनावों में उतरने की घोषणा की है। उनके अनुसार पार्टी चुनावों में कुल 100 सीटों में अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी।