उन्नाव के असोहा में तीन नाबालिग लड़कियों के साथ हुई आपराधिक घटना के मामले को उत्तर प्रदेश पुलिस ने 48 घंटों के भीतर ही सुलझा है। दरअसल, जंगल में मृत मिली बुआ-भतीजी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में अहम खुलासा किया है। आपको बता दें कि इस घटना में दो लड़कियों की मौत हो गई थी, जबकि एक असपताल में मौत से जंग लड़ रही है।
नाबालिग लड़कियों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के एक दिन बाद ही पुलिस इस मामले के आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हो गई है। इस मामले में पुलिस ने विनय नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिसिया पूछताछ में विनय ने अपना जुर्म भी कबूल किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि यह मामला एकतरफ़ा मोहब्बत का है।
विनय ने पूछताछ में बताया कि वो एक लड़की से प्रेम करता था। उसने लड़की से मोबाइल नंबर मांगा था। लेकिन उसने फोन नंबर देने से मना कर दिया था। इस बात से वह बेहद नाराज हो गया था। जिसके बाद उसने सभी लड़कियों को पानी में कीटनाशक मिलाकर पिलाया था।
आपको बता दें कि असोहा थाना क्षेत्र में तीन नाबालिग बच्चियां मरणासन्न हालत में जंगल में पड़ी मिली थी। इनमें से दो बच्चियों की मौत हो चुकी थी, जबकि तीसरी अस्पताल में जिन्दगी के लिए जंग लड़ती नजर आ रही है। इस मामले ने योगी सरकार को विपक्षी पार्टियों के निशाने पर लाकर खड़ा कर दिया है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी के लिए मुसीबत बने अमित शाह के वादे, ममता के मंत्री ने याद दिलाए पुराने दिन
कोमल 15 वर्ष पुत्री संतोष पासी, चचेरी बहन काजल 14 वर्ष पुत्री सूरजपाल पासी व रोशनी 16 वर्ष पुत्री सूर्य बली तीनों बुधवार दोपहर 3:00 बजे सूर्य बली के बबुरा नाला के पास स्थित खेत से पशुओं के लिए हरा चारा लेने गई थी। तीनों किशोरियों के शाम तक खेत से ना लौटने पर परिजन परेशान हुए और उनकी तलाश में खेत पर गए।
खेत पर तीनों किशोरियों के ना मिलने पर सभी सहम गए और अनहोनी की आशंका पर तीनों की तलाश ग्रामीणों के साथ मिलकर शुरू की गई। तलाश के दौरान रात में खेत से सटे जंगल में स्थित झाड़ियों के पास चचेरी बहनों के साथ तीनों किशोरियां बेसुध हालत में हाथ-पैर बंधे हुए मिली। इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में अधिकारियों का तांता लग गया था।