केंद्रीय मंत्री नारायण राणे द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ दोए गए थप्पड़ वाले बयान ने अब हिंसक रूप अख्तियार कर दिया है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री के बयान के खिलाफ शिवसैनिकों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने राणे के मुंबई में जुहू स्थित निवास पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ दिए गए बयान को वापस लेने की मांग भी की। इन प्रदर्शकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी।
बीजेपी-शिवसेना कार्यकर्ताओं में जमकर चले पत्थर
दरअसल, प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने युवा शिवसैनिकों को रोकने के प्रयास किए लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शनकारी नारायण के घर के पास पहुंच गए। इसी दौरान राणे समर्थकों और युवा शिवसैनिकों में जमकर झगड़ा हुआ। दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थर भी चले। पुलिस को भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद भी दोनों पक्षों के कार्यकर्ता लगातार हंगामा करते रहे। शिवसैनिक नारायण राणे के घर के अंदर घुसने का प्रयास करने लगे।
केवल जुहू ही नहीं, केंद्रीय मंत्री राणे के इस बयान के खिलाफ शिवसेना ने महाराष्ट्र के 17 जिलों में प्रदर्शन किया। नासिक में बीजेपी ऑफिस पर पत्थरबाजी की गई। साथ ही तीन शहरों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: चूड़ी वाले की पिटाई पर फूटा ओवैसी का गुस्सा, सरकार और उद्रवादियों को बताया एकजैसा
उल्लेखनीय है नारायण राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के विरुद्ध सोमवार को विवादित वक्तव्य दिया था। इसी वजह से मंगलवार को जगह- जगह नारायण राणे के विरुद्ध शिवसेना की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। पुणे में शिवसैनिकों ने नारायण राणे के आर डेक्कन मॉल पर भी तोड़-फोड़ की है।