केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने विकास की गति को बढाते हुए उत्तर प्रदेश की तीन और आंध्र प्रदेश की दो सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
केंद्रीय मंत्री ने सड़क परियोजनाओं को दी मंजूरी
गडकरी के कार्यालय ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 330ए पर रायबरेली-जगदीशपुर प्रखंड में फोरलेन की मंजूरी दी गई है। इसमें जगदीशपुर बाईपास सहित और एनएच-731 (पुराना एनएच0-56) जगदीशपुर बाईपास की 4.1 किलोमीटर ओवरलैपिंग का काम शामिल है।
कार्यालय के अनुसार, इसके लिए 720.812 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने एनएच-709एडी के मुजफ्फरनगर-मीरानपुर खंड के लिए 928.55 करोड़ और बिजनौर से कोटावली प्रखंड के लिए 300.59 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी नेता को बता दिया बांग्लादेशी, लगाया जिहाद फैलाने का आरोप
केंद्रीय मंत्री ने आंध्र प्रदेश में रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत एनएच-130-सीडी पर कोरलाम-कांटाकापल्ले तक 6 लेन के लिए 772.70 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है। इसके साथ ही एनएच-130-सीडी प्रखंड पर कांताकापल्ले-सब्बवारम तक 6 लेन के लिए 824.29 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी प्रदान की है।