कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी नेता को बता दिया बांग्लादेशी, लगाया जिहाद फैलाने का आरोप

अभी तक कांग्रेस बीजेपी पर दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन और देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर लगातार हमला बोल रही थी, लेकिन इस बार कांग्रेस ने एक नया राग अलापा है। दरअसल, कांग्रेस ने बीजेपी पर संघ जिहाद फैलाने का आरोप लगाकर एक नई राजनीतिक जंग की शुरुआत कर दी है। हालांकि, बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को मनगढंत करार दिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने फोड़ा ट्विटर बम

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने उत्तर मुंबई बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रुबेल शेख को बांग्लादेशी बता दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि एक बांग्लादेशी माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहा है तो क्या अब बीजेपी सीएए में कुछ नया प्रवाधान भी करने जा रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने शुक्रवार को एक वीडियो ट्वीट किया है। इसमें कहा है कि बीजेपी का उत्तर मुंबई अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष रुबेल शेख बांग्लादेशी निकला है। वीडियो में सावंत बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के कुछ पदाधिकारी गौ माता की तस्करी करते पकड़े गए हैं। एक बांग्लादेशी नागरिक, जो बीजेपी में माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहा था। क्या बीजेपी के लिए नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) में कोई अलग प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ें: चुनावी दंगल के बीच छावनी के रूप में तब्दील हुआ बंगाल, गर्म हुआ कयासों का बाजार

बीजेपी नेता के बांग्लादेशी होने के कांग्रेसी नेता सचिन सावंत के बयान के बाद बीजेपी के राम कदम ने सफाई दी है। कदम ने कहा, बांग्लादेशी नागरिक के आरोपी व्यक्ति को कभी कोई पद पार्टी में नहीं दिया गया। वह बीजेपी के संग काम करना चाहता था, लेकिन किसी भी तरह का पद उसे नहीं दिया गया। सत्तापक्ष से जो आरोप लग रहे हैं वह मनगढंत है।