कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे. उनके इस दौरे को राज्य की भाजपा ईकाई के लिए काफी अहम माना जा रहा है. अमित शाह का यह पश्चिम बंगाल दौरा भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए है. इस बीच यह कयास यह भी लगाया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री शुक्रवार को अपने दौरे के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष सौरभ गांगुली से मुलाकात करने उनके घर जा सकते हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह शुक्रवार शाम 7 के आसपास सौरव गांगुली से मुलाकात करने उनके घर पहुंच सकते हैं. इससे पहले शाम करीब 6 बजे अमित शाह विक्टोरिया मेमोरियल के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे जहां सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली प्रस्तुति देंगी. इस कार्यक्रम के बाद डोना गांगुली के साथ ही अमित शाह के उनके घर पर जाने की संभावना है. यह भी माना जा रहा है कि अमित शाह सौरव गांगुली के घर डिनर भी करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री के बेटे जय शाह बीसीसीआई के सेक्रेटरी हैं.
जोर-जोर से भजन बजाने की ऐसी मिली सजा की जान से धोना पड़ा हाथ
आपको बता दें कि पिछले साल हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले इस बात की चर्चा जोर शोर से थी कि सौरव गांगुली भाजपा में शामिल हो सकते हैं और पार्टी नेतृत्व उन्हें मुख्यमंत्री चेहरा बनाकर राज्य का चुनाव लड़ सकती है. लेकिन चुनाव से ठीक पहले सौरव गांगुली को माइनर हार्ट अटैक के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. उसके बाद वह स्वास्थ्य लाभ पर चले गए. अब भाजपा की नजर साल 2024 के लोकसभा चुनाव पर है. ऐसे में यदि सौरव गांगुली का साथ मिल जाता है तो पार्टी पश्चिम बंगाल में 2019 की तरह 24 में भी 18 या उससे ज्यादा सीटें जीतने का कारनामा दोहरा सकती है.