बीते अप्रैल के महीने में कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भले ही इस महामारी के खिलाफ जंग जीत ली हो, लेकिन इस संक्रमण के बाद होने वाली समस्याओं ने अभी भी उनका पीछा नहीं छोड़ा है। ऐसी ही समस्याओं की वजह से मंगलवार को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के बाद होने वाली समस्याओं की वजह से केंद्रीय शिक्षा मंत्री की तबीयत बिगड़ गई है।

शिक्षा मंत्री को हुआ था कोरोना संक्रमण
बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक अप्रैल महीने में कोविड पॉजिटिव हुए थे। उन्होंने खुद ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा था कि मेरी कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
शिक्षा मंत्री सोमवार को ही सीबीएसई, आईसीएसई के लिए 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला सुनाने वाले थे। उन्होंने बीते माह इस मामले को लेकर सभी राज्यों से जवाब मांगा था और घोषणा की थी कि वह एक जून को इस मामले को लेकर फैसला सुनाएगे।
यह भी पढ़ें: विपक्ष का राग अलापते नजर आए बीजेपी सांसद, मोदी सरकार को बता दिया असफल
उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सीबीएसई, आईसीएसई के 12वीं की परीक्षाओं को लेकर बीते दिन शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा था। अपने इस पत्र में उन्होंने केंद्रीय मंत्री को कई सलाह दी थी। इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने कहा है कि उनकी बात सुननी चाहिए।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine