रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने महाराष्ट्र में गृहमंत्री अऩिल देशमुख पर लगे गंभीर आरोपों के बीच राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
अठावले ने अमित शाह को लिखा पत्र
आठवले ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि महाराष्ट्र के वर्तमान हालात को देखते हुए राष्ट्रपति शासन लगाना बहुत जरूरी है।
आठवले ने केंद्रीय गृहमंत्री को लिखे पत्र में पांच बिंदुओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से लदी कार बरामद हुई, जिसकी जांच एनआईए और एटीएस कर रही है।
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह के पत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे गृहमंत्री अनिल देशमुख द्वारा सौ करोड़ रुपये वसूलने के टारगेट का खुलासा होता है ।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के बयान बने भाजपा के हथियार, कांग्रेस पर किया तगड़ा वार
आरपीआई प्रमुख ने कहा कि इन सब हालात को देखते हुए पता चलता है कि महाराष्ट्र में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि कोविड-19 प्रबंधन के मोर्च पर भी महाराष्ट्र सरकार नाकाम है और कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है।