उद्धव बोले, नवाब मलिक का दाऊद से पुराना नाता था तो इतने साल से केंद्रीय एजेंसियां क्या कर रही थीं

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को विधानसभा में केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर नवाब मलिक का दाऊद इब्राहिम से सालों पुराना नाता था तो इतने साल से केंद्रीय एजेंसियां क्या कर रही थीं? मामला कोर्ट में है। मुझे लगता है कि एलओपी फडनवीस को ईडी द्वारा भर्ती किया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने ईडी को सभी दस्तावेज दिए थे, जैसा कि उन्होंने कहीं कहा था। उद्धव ने कहा कि आप नवाब मलिक का इस्तीफा मांगें। पहले बताओ, तुमने महबूबा मुफ्ती का समर्थन क्यों किया, जिन्हें अफजल गुरु और बुरहान वानी से सहानुभूति थी। दाऊद इब्राइहिम कहां है? क्या किसी को पता है कि वह कहां है? आपने राम मंदिर के नाम पर पिछला चुनाव लड़ा था। अब क्या आप दाऊद के नाम पर वोट मांगने जा रहे हैं? क्या ओबामा ने लादेन के नाम पर वोट मांगे थे? गौरतलब है कि दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लांड्रिंग में ईडी ने नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था। 

भाजपा विधायकों ने गुरुवार को मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता की गिरफ्तारी के बाद से भाजपा मलिक के इस्तीफे के लिए दबाव बना रही है। एनसीपी की मुंबई इकाई के प्रमुख और परभणी और गोंदिया जिलों के संरक्षक मंत्री मलिक फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें 23 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।

सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल पर शक्तिपीठ देवीपाटन में विशेष अनुष्ठान, मनाई गई होली, बांटी गई मिठाई

प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की विशेष अदालत ने सोमवार को महाराष्ट्र के मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत चार अप्रैल तक बढ़ा दी थी। मलिक को मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। अदालत ने न्यायिक हिरासत के दौरान मलिक को बेड, चटाई और कुर्सी मुहैया कराने की अनुमति दी है। हालांकि, घर का बना खाना के लिए दाखिल उनकी अर्जी को लंबित रखा है और अगली सुनवाई पर इसके बारे में फैसला लिया जाएगा। राकांपा की मुंबई इकाई के प्रमुख नवाब मलिक परभणी और गोंदिया जिलों के गार्जियन मंत्री भी हैं। अंडरव‌र्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम से संबंधित मनी लांड्रिंग मामले में 23 फरवरी को गिरफ्तार होने के बाद से वह न्यायिक हिरासत में हैं। पिछले सप्ताह बांबे हाई कोर्ट ने उन्हें अंतरिम राहत देने से मना करते हुए न्यायिक हिरासत से रिहाई के संबंध में आदेश देने से इन्कार कर दिया था।