सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल पर शक्तिपीठ देवीपाटन में विशेष अनुष्ठान, मनाई गई होली, बांटी गई मिठाई

सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण पर शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में संतों द्वारा विशेष अनुष्ठान किया गया। पीठ पर मिठाइयां बांटी गईं। पूरे जनपद में लोगों द्वारा प्रसन्नता जताई जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दूसरा घर कहा जाने वाला शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन सहित पूरे जनपद में सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल को लेकर पूरे जनपद में सुबह से ही लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। देवीपाटन मंदिर पर मुख्य पुजारी योगी अमरेंद्र नाथ के अगुवाई में संतों द्वारा विशेष अनुष्ठान किये गये। मंदिर पर ढोल नगाड़े बजाये जा रहे हैं। मंदिर के कर्मी व मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालु भी ढोल नगाड़े की थाप पर सीएम योगी के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में थिरक रहे हैं।

योगी सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर काशी में उत्साह का माहौल, मंदिरों में चल रहा अनुष्ठान

लोगों में मिठाइयां बांटी जा रही हैं। मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल तुलसीपुर में पटाखे दागे गये। गुलाल उड़ाते हुए होली खेली गई। देवीपाटन मंदिर के मुख्य पुजारी योगी अमरेंदर नाथ ने कहा कि प्रदेश में पुनः विकास के साथ ही साथ धर्म का शासन होगा। जनपद में भाजपा ,हिन्दू युवा वाहिनी, विश्व हिन्दू महासंघ सहित विभिन्न हिन्दू व सामाजिक संस्थाओं द्वारा खुशी मनाई जा रही है।