बिहार में घटित दो घटनाओं ने सूबे की क़ानून व्यवस्था की पोल खोल कर कर दी है। दरअसल, अरवल और वैशाली जिले में अलग-अलग हुई घटना में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बात की जानकारी पुलिस के द्वारा प्राप्त हुई है।
पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अरवल जिले के नगर थाना क्षेत्र में बालू बिगहा गांव में शनिवार को नाद (पशु जिसमें खाना खाते हैं) को हटाने को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया। धीरे-धीरे विवाद मारपीट में बदल गई और दो लोगों की एक गुट ने जमकर पिटाई कर दी।
नगर थाना के प्रभारी शंभु पासवान ने बताया कि इस झड़प में विनोद सिंह की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना के बाद से गांव में तनाव है।
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश के बयान पर भड़की बीजेपी, किया तगड़ा पलटवार
इधर, वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि कुतुबपुर गांव निवासी राजेन्द्र राय (60) का शुकवार की देर रात किसी बात को लेकर गांव के ही विजय राय के साथ विवाद हो गया। इसके बाद विजय राय और उसके समर्थकों ने राजेन्द्र राय की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गईं।