उत्तर प्रदेश में लागू किये गये वीकेंड लॉकडाउन की अवधि तीन दिन से बढ़ाकर 5 दिन कर दी गई है। शुक्रवार की रात 8:00 बजे से लागू किया गया। लॉकडाउन अब गुरूवार की सवेरे 7:00 बजे खुलेगा। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए प्रदेश भर में लागू किया गया तीन दिन का लॉकडाउन अब विस्तारित कर 5 दिन कर दिया गया है।
लॉकडाउन अब गुरूवार सुबह होगा ख़त्म
शुक्रवार की रात 8:00 बजे से आरंभ हुए लॉकडाउन की अवधि जोकि मंगलवार की सवेरे 7:00 बजे समाप्त होने वाली थी, अब गुरूवार की सवेरे 7:00 बजे समाप्त होगी। इन दो दिनों में पहले की तरह सभी पाबंदियां लागू रहेगी। बाजार में सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी। केवल दवा व अन्य कई आवश्यक सेवाओं को जारी रखने की अनुमति होगी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि सरकार अपने संसाधनों के जरिए कोरोना संक्रमण को थामने के हरसंभव उपाय कर रही है। जिसके चलते कुछ प्रतिबंधात्मक उपाय भी लागू किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: असम चुनाव में मिली बीजेपी को मिली बड़ी जीत, लेकिन दो दिग्गजों के बीच फंसा है पेंच
प्रदेश में औसतन हर दिन तीस हजार से ज्यादा कोरोना के केस आ रहे हैं। बीते दिन भी 30 हजार से ज्यादा केस आए, जबकि 288 मौतें दर्ज की गई। यूपी में इस वक्त कोरोना के करीब तीन लाख एक्टिव मरीज हैं। प्रदेश के बड़े शहरों में इस वक्त ऑक्सीजन, बेड्स की किल्लत है। लखनऊ, मेरठ, कानपुर, वाराणसी, नोएडा, गाजियाबाद में लोगों को बेड नहीं मिल रहा है, वहीं ऑक्सीजन के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है