चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बड़ा मुद्दा उठाया है। दरअसल, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर मांग की है कि वैक्सीन की दो डोज लगाने वाले लोगों को चारधाम यात्रा में जाने की अनुमति सरकार को दे देनी चाहिए। हालांकि, उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने त्रिवेंद्र की इस मांग पर असहमति जताई है।
त्रिवेंद्र ने तीरथ को पत्र लिखकर की मांग
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मौजूदा सीएम तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर चारधाम यात्रा में वैक्सीन की दो डोज लगाने वाले लोगों को जाने की अनुमति देने की बात कही है। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि जिन लोगों को दो डोज वैक्सीन की लग गयी हैं, उन्हें चारधाम यात्रा में जाने की अनुमति दे देनी चाहिए इससे व्यवसाइयों के साथ ही राज्य को भी आर्थिक लाभ मिलेगा।
इसके अलावा त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ऋषिकेश दौरे पर भी मेदिअकर्मियों से बातचीत करते हुए यही मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, उन्हें चार धाम यात्रा में जाने की अनुमति सरकार को देनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: जामा मस्जिद को लेकर शाही इमाम ने बयां किया अपना डर, मोदी से कर दी बड़ी मांग
हालांकि, इस बात पर सरकार के शासकीय प्रवक्ता ने कहा कि, जिन लोगों को दो डोज लग चुकी हैं वो खुद सुरक्षित हैं। लेकिन दूसरे की सुरक्षा को ख़तरे में डालना उचित नहीं है।