इसी वर्ष मई माह में ख़त्म हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद से शुरू हुई सियासी हिंसा का क्रम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी तक जहां इस सियासी हिंसा का शिकार बीजेपी नेता व कार्यकर्ता हो रहे थे। वहीं इस बार इस हिंसा का शिकार तृणमूल का ही एक दिग्गज नेता हुआ है। दरअसल, पूर्व बर्दवान के मंगलकोट इलाके में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस हत्या का आरोप बीजेपी पर लगाया जा रहा है।
बीजेपी पर लगा हत्या का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, बीती शाम कुछ अज्ञात हमलावरों ने असीम दास नाम के तृणमूल के दिग्गज नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। वह लकुरिया क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष थे।
तृणमूल कांग्रेस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सोमवार देर शाम कासिम बाजार से घर लौट रहे थे उसी समय रास्ते में नकाबपोश हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि उन्हें पहले रोका गया उसके बाद गोली मारी गई। तृणमूल ने घटना के लिये बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। बर्दवान पूर्व के जिला समिति तृणमूल उपाध्यक्ष अनिल दत्त ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग इस हत्याकांड के पीछे हैं।
यह भी पढ़ें: आमिर खान-किरण राव के तलाक पर फूटा बीजेपी सांसद का गुस्सा, दे बैठे विवादित बयान
उधर घटना के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण है। मंगलवार को संभावित टकराव के मद्देनजर क्षेत्र में पुलिस की गति बढ़ा दी गई है।पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।