आमिर खान-किरण राव के तलाक पर फूटा बीजेपी सांसद का गुस्सा, दे बैठे विवादित बयान

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव के बीच हुआ तलाक बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता को बिल्कुल भी रस नहीं आया है। इस तलाक की वजह से मध्य प्रदेश के मंदसौर संसदीय क्षेत्र के बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने आमिर खान पर बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल, तलाक की इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सुधीर गुप्ता ने आमिर खान को जनसंख्या असंतुलन का दोषी करार दिया है।

बीजेपी सांसद ने आमिर खान पर लगाए गंभीर आरोप 

बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आमिर खान अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता को दो बच्चों के साथ छोड़ गए, किरण राव एक बच्चे के साथ और अब दादा बनने की उम्र में तीसरी पत्नी की तलाश में हैं। उन्होंने कहा कि खान जैसे लोगों के पास अंडे बेचने के अलावा नौकरी के लिए कोई दिमाग नहीं है। यानी खान जैसे लोगों के पास नौकरी के लिए दिमाग नहीं होता, वह सिर्फ अंडे ही बेच सकते हैं।

यह भी पढ़ें: गुटबाजी का शिकार हुई ममता की तृणमूल कांग्रेस, कार्यकर्ताओं ने किया तगड़ा हंगामा

आपको बता दें कि आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने बीते सप्ताह तलाक लेने का फैसला किया था। इस तलाक के फैसले के साथ ही दोनों ने साझा प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह उन्होंने फैसला किया है कि वह अपने बेटे आजाद के पैरेंटस रहेंगे। आमिर और किरण ने 2005 में शादी की थी। आमिर खान और किरण राव ने फैंस और फॉलोअर्स को आश्वासन दिया कि वे प्रोजेक्ट और पानी फाउंडेशन पर एक साथ काम करना जारी रखेंगे।