पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते सूबे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर अपने पूरे उफान पर है। इसी क्रम में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी लगातार विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं। अभी बीते दिनों उन्होंने जहां देवी सीता को लेकर बेतुका बयान दिया था। वहीं इस बार उन्होंने भगवान राम को लेकर अटपटा बयान देकर नई मुसीबत मोल ले ली है।

तृणमूल सांसद ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
दरअसल, भगवान राम को लेकर विवादित बयान देते हुए तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के लोग जय श्रीराम का नारा लगा रहे हैं और बलात्कार कर रहे हैं। उन्होंने कि बलात्कार के आरोपी पंडितों के खिलाफ बीजेपी के लोग काले झंडे लिए प्रदर्शन करते हुए क्यों नजर नहीं आते हैं? उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि ये पंडित इन लोगों की पार्टी के ही होते हैं।
कल्याण बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के लोग भगवा लबादा ओढ़े जय श्रीराम का नारा लगा रहे हैं और बलात्कार, गुंडागर्दी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह पर निशाना साधते हुए तृणमूल सांसद ने कहा कि अर्जुन सिंह सुपारी किलर है। वह बाहुबली और गुंडा होने के चलते मशहूर हैं।
यह भी पढ़े : यूपी में बढ़ गई आप की सियासी ताकत, झाड़ू के साथ आए कई दिग्गज
आपको बता दें कि यह वही तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं,। जिन्होंने बीते दिनों देवी सीता को लेकर अटपटा बयान दिया था। अपने उस बयान में कल्याण बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि सीता राम के पास जाकर बोलीं कि मेरा सौभाग्य था कि रावण ने मेरा हरण किया। अगर तुम्हारे भगवाधारी चेलों ने मेरा हरण किया होता तो मेरा हाल यूपी के हाथरस जैसा होता। उनके इस बयान के खिलाफ भाजयुमो ने थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine