पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से मुलाकात को लेकर हंगामा खड़ा करने वाली तृणमूल अब इसी तरह के विवाद में खुद भी घिरती नजर आ रही है। दरअसल एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि तृणमूल कांग्रेस के वकील और राज्यसभा सांसद ने हाईकोर्ट के जज से मुलाकात की है। इस मुद्दे पर शुभेंदु अधिकारी और भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने ममता बनर्जी से स्पष्टीकरण की मांग की है।

हाईकोर्ट के जज से मिले तृणमूल के राज्यसभा सांसद
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया कि रिपोर्टों से चिंतित हैं कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश ने दिल्ली के दौरे पर हाईकोर्ट के समक्ष लंबित बड़े घोटाले के मुख्य आरोपी के वरिष्ठ अधिवक्ता से मुलाकात की। इस पर तत्काल स्पष्टीकरण की जरूरत है। यदि लोकतंत्र को जीवित रखना है तो न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर कोई समझौता नहीं है।
दूसरी तरफ अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को यह स्पष्ट करने की आवश्यकता है कि क्या उनके वरिष्ठ वकील, पश्चिम बंगाल के मौजूदा राज्यसभा सांसद, जो चुनाव बाद हिंसा मामलों में राज्य सरकार की पैरवी करते हैं, और एक बड़े घोटाले में एक प्रमुख आरोपी का बचाव करते हैं, कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश से शनिवार को दिल्ली में मिले थे।
हालांकि भाजपा के दोनों नेताओं ने वकील के नाम का उल्लेख नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उनका इशारा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी की ओर हैं, जो तृणमूल के समर्थन से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए हैं तथा कई मामलों में वह तृणमूल की ओर से अदालत में पैरवी करते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत बना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष, तो डर से कांप उठा पाकिस्तान
बता दें कि इसके पहले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के पश्विम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी से कथित मुलाकात को लेकर तृणमूल ने काफी हंगामा किया था। तृणमूल ने मेहता को हटाने के लिए राष्ट्रपति से मिलकर ज्ञापन सौंपा था। हालांकि सॉलिसिटर जनरल ने मुलाकात से इनकार किया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine