संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में फ्रांस के बाद अब भारत ने अध्यक्ष का पद संभाल लिया है। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक नई जिम्मेदारी संभालने को तैयार हैं। हालांकि भारत को मिली इस जिम्मेदारी से पाकिस्तान बुरी तरह से डर गया है। पाकिस्तान ने अपने इस डर को कबूल भी किया है। पाकिस्तान को डर है कि आतंकवाद और यूनाइटेड नेशंस में बदलाव करके भारत पाकिस्तान को बड़ा झटका दे सकता है।
भारत को नई जिम्मेदारी मिलने से पाकिस्तान में डर
मिली जानकारी के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम ने कहा कि ये साफ है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बनने के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ काम करेगा और हर मुद्दे पर अपनी विचारधारा को बढ़ाएगा, खासकर आतंकवाद और यूनाइटेड नेशंस में बदलाव को लेकर।
वहीं पाकिस्तानी मीडिया ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले एक महीने में पाकिस्तान को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाने वाले हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने कहा है कि अफगानिस्तान में तालिबान को मदद करने का मुद्दा पीएम मोदी यूनाइटेड नेशंस में उठाएंगे, पाकिस्तान पहले ही एफएटीएफ के ग्रे लिस्ट में है और अब नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान को आतंकी मुल्क साबित करने की कोशिश करेंगे।
पाकिस्तानी यूनाइटेड नेशंस में पाकिस्तानी राजदूत ने कहा है कि हम काफी सावधानी से भारत के उठाए गये हर कदम पर ध्यान रख रहे हैं और हम सुनिश्चित करेंगे कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाए।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के आसमान में फिर नजर आए संदिग्ध ड्रोन, सेना और पुलिस अलर्ट
आपको बता दें कि भारत दो सालों के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य है और अग्रेजी नाम के क्रम से हर अस्थाई सदस्य देश एक-एक महीने के लिए अध्यक्षता की जिम्मेदारी संभालते हैं। अब एक महीने के लिए यह जिम्मेदारी भारत को सौंपी गई है। भारत को रूस और फ्रांस को पूरा समर्थन भी मिला है।