जम्मू-कश्मीर के आसमान में फिर नजर आए संदिग्ध ड्रोन, सेना और पुलिस अलर्ट

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर संदिग्ध ड्रोन दिखने के बाद हड़कंप मच गया है। यह ड्रोन बीते रविवार को सांबा जिले में देखने को मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सांबा जिले के बारी ब्रह्मना पुलिस स्टेशन के जवानों ने ड्रोन को देखा। पुलिस के जवानों ने ड्रोन पर फायर नहीं किया क्योंकि ड्रोन सीमा के बाहर उड़ रहे थे। यह ड्रोन रात करीब साढ़े आठ बजे आर्मी कैंप के पास उड़ता नजर आया। घटना के बाद सेना और पुलिस ने अलर्ट जारी कर सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी है।

ड्रोन दिखने के बाद मचा हड़कंप

सांबा के एसएसपी राजेश शर्मा ने बताया कि सांबा के बारी ब्राह्मणा इलाके में देर रात चार जगहों पर ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली है। ड्रोन देखे जाने के बाद पुलिस और सेना ने इलाके में अलर्ट जारी कर सुरक्षा बढ़ा दी है।

इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में दो अलग-अलग जगहों पर दो ड्रोन मंडराते देखे गए थे। शनिवार शाम को सांबा जिले के घगवाल (Ghagwal) और चछवाल (Chachwal ) इलाकों में स्थानीय लोगों ने दो ड्रोन देखे। सांबा के एसएसपी राजेश शर्मा ने बताया कि बाद में दोनों ड्रोन ने पाकिस्तान की ओर उड़ान भरी।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने बदला 75 साल पुराना इतिहास, कई देशों को पीछे छोड़ भारत ने हासिल की बड़ी कामयाबी

उल्लेखनीय है कि जून में जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद से लगातार इस इलाके में ड्रोन देखे जाने की घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं को देखते हुए पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बहाल की गयी है।