भारत में आज दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत देश के स्वास्थ्यकर्मियों को सबसे पहले टीका लगाया जा रहा है। लेकिन पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायकों को टीका लगवाने की इतनी जल्दी है कि उन्होंने सभी नियमों को ताख पर रखकर टीका लगवाया।

टीकाकरण अभियान में तृणमूल विधायकों ने किया ये काम
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को देशभर में चल रहे टीकाकरण के दौरान बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में तृणमूल कांग्रेस के विधायकों ने जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई। यहां भाटार विधानसभा सीट से तृणमूल विधायक ने शनिवार को जिला अस्पताल में नियमों को तोड़ते हुए कोरोना का टीका लगवाया। इसके अलावा कटवा विधानसभा सीट से रबी चटर्जी ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवाई।
आपको बता दें कि शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देशभर में आज 3006 केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की है। 3006 वैक्सीन केंद्रों पर तीन लाख हेल्थकेयर वर्करों को आज टीका लगेगा। ये विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है।
शनिवार सुबह पीएम मोदी टीकाकरण कार्यक्रम की शुभारंभ करते हुए देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज वो वैज्ञानिक, वैक्सीन सर्च से जुड़े अनेकों लोग विशेष प्रशंसा के हकदार हैं, जो बीते कई महीनों से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने में लगे हुए थे। आमतौर पर एक वैक्सीन बनाने में बरसों लग जाते हैं। लेकिन इतने कम समय में एक नहीं, दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुई हैं।
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के खिलाफ शुरू हुआ टीकाकरण, तो कांग्रेस ने उठाए गंभीर सवाल…
पीएम मोदी ने Co-Win सॉफ्टवेयर ऐप को भी लॉन्च किया है। टीके लगवाने वाले का पूरा डेटा Co-Win सॉफ्टवेयर में अपलोड होगा और उन्हे डिजिटल सर्टिफिकेट भी मिलेगा। पीएम मोदी ने Co-Win सॉफ्टवेयर ऐप को भी लॉन्च किया है। टीके लगवाने वाले का पूरा डेटा Co-Win सॉफ्टवेयर में अपलोड होगा और उन्हे डिजिटल सर्टिफिकेट भी मिलेगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine