पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार दो जुलाई से पश्चिम बंगाल विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। विधानसभा सत्र के पहले विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने 28 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। विधानसभा सत्र के दौरान पहली बार विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके पूर्व मंत्री वर्तमान में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने आएंगे। तृणमूल राज्यपाल जगदीप धनखड़ के खिलाफ सत्र के दौरान प्रस्ताव ला सकती हैं। 28 जून को सर्वदलीय बैठक में तृणमूल, भाजपा और एसएफआई के नेताओं के शिरकत करने की संभावना है।
राज्यपाल पर तगड़ा वार करने की तैयारी में तृणमूल
इस बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान कार्यवाही को लेकर चर्चा होने की संभावना है, लेकिन पब्लिक अकाउंट कमेटी के चेयरमैन पद के लिए मुकुल रॉय के नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेगी या नहीं। इसे लेकर संदेह जताया जा रहा है। दूसरी ओर, राज्यपाल जगदीप धनखड़ और ममता बनर्जी के बीच विवाद के बीच तृणमूल जगदीप धनखड़ के खिलाफ राज्य विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित करने की योजना बना रही है। इस प्रस्ताव का मकसद उन्हें राज्यपाल की कुर्सी से हटाना है।
यह भी पढ़ें: आईपीएस ने सीएम के सुरक्षा प्रभारी को जड़ा थप्पड़, तो PSO ने बरसाई लातें, सरकार ने दी कड़ी सजा
उल्लेखनीय है कि हाल में विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से संसदीय मामलों और विधानसभा के कामकाज में राज्यपाल धनखड़ के ‘अत्यधिक हस्तक्षेप’ की शिकायत की थी।