लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी रोडवेज की बसें विकास का पहिया है। यह जितना चलेगी उतना ही प्रदेश और जनता का विकास होगा। परिवहन निगम ने लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों को उनके स्थान तक पहुंचाकर साबित करके दिखा दिया है।
तभी तो देश जिस आपदा से गुजर रहा है, उनके बीच परिवहन निगम प्रदेश की आम जनता को बस और बस अड्डे की बेहतर व्यवस्था देने के लिए आज यह कार्यक्रम आयोजित किया है।
ये बातें गुरुवार को सीएम आवास से प्रदेश के 14 बस स्टेशनों के लोकार्पण और 21 बसों को हरी झंडी दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने कही। इस दौरान परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, प्रमुख सचिव आरके सिंह, प्रबंधक निदेशक डॉ. राजशेखर मुख्य रूप से मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को लखनऊ समेत प्रदेश के 14 बस स्टेशनों का तोहफा दिया है। इनमें लखनऊ का अवध बस स्टेशन, सीतापुर का नैमिषारण्य, चित्रकूट, बस्ती के रूधौली, गोंडा के मनकापुर, बुलंदशहर के डिबाई के अलावा जो नए बस अड्डे बनाए जाएंगे उनमें जनपद कन्नौज, जालौन, मुरादाबाद, औरैया, एटा, कौशांबी व जौनपुर बस अड्डा शामिल हैं।