असम राजधानी एक्सप्रेस हादसा, हाथियों की मौत ट्रेन हादसा, होजाई रेल दुर्घटना, असम ट्रेन डिरेलमेंट, राजधानी एक्सप्रेस हाथी टक्कर, Assam Rajdhani Express accident, Elephant train collision Assam, Hojai train derailment, Northeast Frontier Railway news, Elephant death train accident

असम में दर्दनाक हादसा: राजधानी एक्सप्रेस से टकराया हाथियों का झुंड, 8 की मौत; इंजन समेत 5 डिब्बे पटरी से उतरे

होजाई (असम)। असम के होजाई जिले में शुक्रवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। सायरंग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के एक झुंड से टकरा गई, जिसमें आठ हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक हाथी गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद ट्रेन का इंजन समेत पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (एनएफआर) के प्रवक्ता के अनुसार, नई दिल्ली की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस रात करीब 2:17 बजे होजाई जिले के चांगजुराई इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इंजन और पांच कोच पटरी से उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

नगांव के संभागीय वन अधिकारी सुहाश कदम ने बताया कि हादसा उस क्षेत्र में हुआ है जो हाथियों के लिए अधिसूचित कॉरिडोर नहीं है। लोको पायलट ने पटरियों पर हाथियों के झुंड को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन दूरी कम होने के कारण टक्कर टल नहीं सकी।

हादसे के बाद जमुनामुख–कामपुर रेल खंड पर ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ। रेलवे प्रशासन ने बताया कि इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को अप लाइन से निकाला जा रहा है और ट्रैक बहाली का कार्य तेजी से जारी है। पटरी पर हाथियों के शव और मलबा बिखरे होने के कारण ऊपरी असम और पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में रेल सेवाएं बाधित रहीं।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, प्रभावित कोचों के यात्रियों को ट्रेन के अन्य डिब्बों में खाली बर्थ पर अस्थायी रूप से ठहराया गया। ट्रेन के गुवाहाटी पहुंचने पर अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे, जिसके बाद राजधानी एक्सप्रेस अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू करेगी। यह ट्रेन मिजोरम के सायरंग (आइजोल के पास) को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से जोड़ती है।