ताउते तूफान को लेकर पांच राज्य हाई अलर्ट पर हैं। इनमें महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात अहम है। इन राज्यों में ताउते तूफान का कहर दिखने लगा है। इस तूफान के चलते कई टीवी सीरियल की शूटिंग भी बाधित हुई। महाराष्ट्र में लॉकडाउन घोषित होने के बाद टीवी शोज के प्रोड्यूसर्स गुजरात और गोवा के कुछ भागों में शूटिंग कर रहे हैं। इस तूफान के कारण ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग भी रुक गई है।
तूफान ने शो के सेट पर कैसा आतंक मचाया, इसका एक भयानक वीडियो शो के अभिनेता करण कुंद्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। बता दें कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग सिलवासा में चल रही थी, जो कि दमन और दीव का एक इलाका है। अभिनेता करण कुंद्रा इन दिनों शो में रणवीर का किरदार निभा रहे हैं।
ताउते तूफान ने शो के सेट पर मचाई तबाही
करण द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ताउते तूफान ने शो के सेट पर तबाही मचाई है, जहां पर क्रू मेंबर्स अगले एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे। सेट पर अफरा तफरी मची है। क्रू मेंबर शूटिंग के सामान को तेज बारिश और हवाओं से बचाने के लिए एक कमरे में ले जाते हुए दिख रहे हैं।
ताउते तूफान को लेकर कई टीवी सेलिब्रिटीज ने अपने फैंस को घरों में ही रहने की सलाह दी है। पटियाला बेब्स फेम अशनूर कौर ने ट्वीट किया- बारिश हो रही है। सभी सुरक्षित रहें। हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थन करें। वहीं, रोहित रॉय ने कहा कि सभी सुरक्षित रहें और अपने घरों में रहें। रोहित ने अपनी बालकनी से एक वीडियो भी शूट किया, जिसे देखकर आप ताउते तूफान के कहर का अंदाजा लगा सकते हैं।
पीएम मोदी ने लिया हालात का जायजा
कोरोनावायरस महामारी के कारण पहले ही देश परेशान था और अब इस तूफान ने आम जन जीवन के सामने समस्या खड़ी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात के मुख्यमंत्रियों और दमन एवं दीव के उपराज्यपाल से ताउते तूफान को लेकर तैयारियो और रिस्पॉन्स पर बातचीत की है।
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के सिर पर टूटा दुखों का पहाड़, पति निक जोनस अस्पताल में हुए भर्ती
वहीं, मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे बहुत अहम है, क्योंकि यह तूफान गंभीर रूप ले सकता है। विभाग का कहना है कि तूफान गुजरात के तटीय भाग की ओर बढ़ रहा है, जिसके कारण वहां के इलाकों में इसका असर देखने को मिल रहा है।