देश के लगभग 10 करोड़ किसानों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. क्योंकि प्रधानमंत्री कर्नाटक दौरे के दौरान ही पात्र किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर करेंगे. इसकी घोषणा केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने स्वयं ट्वीट के माध्यम से की है. हालांकि जिन किसानों के खाते में 12वीं किस्त नहीं पहुंची थी. उनके खाते में दोनों किस्त आएंगी या नहीं. इसकी कुछ खास जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. लेकिन जिन लोगों ने आज तक भी ई-केवाइसी नहीं कराई है, ऐसे किसानों को 13वीं किस्त से भी वंचित किया जा सकता है..
कृषि मंत्री ने किया ट्वीट
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ट्वीट के माध्यम से देश की जनता को बताया कि सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी 13वीं किस्त जारी करेंगे. यही नहीं इस दौरान पीएम किसानों से संवाद भी करेंगे. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को कर्नाटक दौरे पर हैं. कर्नाटक के बेलगावी से पीएम स्वयं किसानों के खाते में 13वीं किस्त का हस्तांतरण करेंगे. लगभग 3 बजे का ये समय रहेगा.
भूलेख सत्यापन और ई-केवाइसी जरूरी
जानकारी के मुताबिक. जिन किसानों ने अभी भी ई-केवाइसी व भू-लेख सत्यापन नहीं कराया है. उन्हें शायद 13वीं किस्त से हाथ धोना पड़े. क्योंकि सरकार बार-बार ई-केवाईसी कराने की अपील किसानों से कर चुकी है. इसके पीछे सरकार का उद्देश्य योजना में पारदर्शिता लाना है. क्योंकि पीएम निधि का लाभ करोड़ों ऐसे किसान भी ले रहे हैं , जो वास्तव में इसके लिए पात्र ही नहीं है.
यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान की जेल में 1965 से बंद है फौजी’, अब बेटे ने PM मोदी से लगाई वापस लाने की गुहार
हेल्प लाइन नंबर पर करें कॅाल
अगर ई-केवाईसी करने पर भी आपके खाते में 13वीं किस्त का पैसा नहीं पहुंचा है, तो परेशान न हों बल्कि हेल्पाइन नंबर 18001155266, 011-23381092, 23382401 व 011-24300606 पर कॅाल कर समस्या का पता लगाएं. हो सकता है आपका रजिस्ट्रेशन ही ठीक से न हुआ हो. इसकी शिकायत आप योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर भी कर सकते हैं.