प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अफ़्रीकी देश नामीबिया से आये आठ चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा। इस दौरान पीएम मोदी ने सफारी हैट और चश्मा लगाया हुआ था। साथ ही पीएम मोदी ने फोटोग्राफी भी की। लेकिन बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी अब पीएम मोदी की एक फोटो को लेकर उनपर निशाना साध रही है।
तृणमूल कांग्रेस ने इस मौके का फायदा उठाते हुए पीएम मोदी का मजाक उड़ाते हुए उनकी एक मॉर्फ्ड फोटो शेयर की। वहीं बीजेपी ने भी फैक्टचेक करते हुए टीएमसी पर निशाना साधा। दरअसल तृणमूल कांग्रेस के सांसद जवाहर सरकार ने ट्विटर पर पीएम मोदी की एक मॉर्फ्ड तस्वीर साझा की। टीएमसी नेता ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “सभी आंकड़ों पर ढक्कन रखना एक बात है, लेकिन कैमरे के लेंस पर कवर रखना सरासर दूरदृष्टि है।”
वहीं बीजेपी के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ट्वीट कर जवाहर सरकार को जवाब दिया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “टीएमसी के राज्यसभा सांसद कैनन कवर के साथ निकॉन कैमरे की एक एडिटेड तस्वीर साझा कर रहे हैं। नकली प्रचार फैलाने का इतना बुरा प्रयास। ममता बनर्जी, किसी ऐसे व्यक्ति को बेहतर तरीके से किराए पर लें, जिसके पास कम से कम सामान्य ज्ञान हो।”
सुकांत मजूमदार के ट्वीट करने के बाद टीएमसी राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया। लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो चुकी थी। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग इस तस्वीर को लेकर टीएमसी सांसद पर निशाना साध रहे थे।
अशोक श्रीवास्तव नाम के ट्विटर यूजर ने जवाहर सरकार की आलोचना करते हुए दो फोटो शेयर की और लिखा, “भारत के प्रधानमंत्री की ये दोनों तस्वीरें फेक हैं और नरेंद्र मोदी को ट्रोल करने के लिए फोटोशॉप करके ट्वीट की गईं हैं। ये फेक तस्वीर ट्वीट करने वाले वर्तमान में राज्यसभा के सांसद हैं जो पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती के सीईओ और देश के पूर्व संस्कृति सचिव रह चुके हैं।”
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का आपत्तिजनक VIDEO वायरल, अरविंद केजरीवाल ने किया ये ट्वीट
दरअसल एक बाद जवाहर सरकार ने पीएम मोदी की एक फोटो शेयर की थी, जिसमे पीएम नीता अंबानी के सामने हाथ जोड़े खड़े थे। लेकिन ये तस्वीर भी फेक थी।