उत्तरकाशी। सूबे के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने गुरुवार को विकास खंड डुण्डा के ग्राम वीरपुर में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय रुर्बन मिशन के अंर्तगत 270.60 लाख की लागत से नवनिर्मित पम्पिंग पेयजल योजना का लोकापर्ण किया। पम्पिंग पेयजल योजना से वीरपुर के ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।

पेयजल मंत्री चुफाल ने कहा कि पारंपारिक जल स्रोतों को रिचार्ज करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। बारिश का पानी जो नदी, नालों में गिरता है उस पानी के संग्रह के लिए जलाशयों का निर्माण किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: सात ईकोटूरिज्म प्रस्तावों के लिए 79.83 लाख मंजूर
इससे हमारे पारम्परिक जल स्रोत रिचार्ज हो सकें। हर घर को पानी मिले इसके लिए सरकार तेजी के साथ पाइप लाइन के माध्यम से घर-घर तक पानी पहुंचाने का कार्य कर रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine