मकान ढहने से गर्भवती महिला समेत तीन की मौत, दो घायल

देहरादून। देहरादून के चुक्खुवाला इलाके की इंद्रा कालोनी में बीती देर रात एक आवासीय मकान का पुस्ता ढहने से मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त तेज बारिश हो रही थी।

इस हादसे में एक गर्भवती महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों को गंभीर रूप से घायलावस्था में निकाला गया है। एक अन्य महिला की मलबे में तलाश जारी है। एसडीआरएफ की सेनानायक तृप्ति भट्ट ने इसकी पुष्टि की है।

मंगलवार- बुधवार की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे जब तेज बारिश हो रही थी, उसी दौरान सदर इलाके में चुक्खुवाला, इंद्राकालोनी में आवासीय मकान का पुस्ता ढहने से पंकज मेसी का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें दो परिवारों के छह लोग निवासरत थे।

हादसे की सूचना मिलने पर रात में ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसडीआरएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर रात में ही राहत एवं बचाव कार्य आरंभ कर दिया।

समाचार लिखे जाने तक कुल पांच लोग मलबे में से निकाले जा चुके हैं, जिनमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है और दो लोगों को गंभीर रूप से घायलावस्था में एम्बुलेंस से कोरोनेशन अस्पताल भेजकर भर्ती कराया गया है।

एक अन्य लापता महिला की मलबे में तलाश जारी है। हालांकि शुरुआती रिपोर्टों में 8 लोगों के दबने की आशंका जताई गई थी लेकिन रात को घर के दो पुरुष रात ड्यूटी पर होने के कारण सकुशल बच गए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...