Sarkari Manthan:– यूपी के हाथरस में अलीगढ़-आगरा राजमार्ग पर सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव समामई के पास रोडवेज बस और टैंकर की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई और कुछ यात्री बस से कूदकर बच गए। सासनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी लाया गया, फिर गंभीर स्थिति के चार लोगों को जिला बागला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिलाधिकारी अतुल वत्स और एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine