लखनऊ। राजधानी लखनऊ में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि 4 लोगों की हालत खराब होने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहरीली शराब के चलते कई परिवार की खुशियां इस दीपावली पर मातम में बदल गई है। डीएम ने मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश किये है और एडीएम पूर्वी को जांच सौंपी गई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जिम्मेदार ठेका संचालक और कोटेदार को गिरफ्तार किया गया है तो दुकान को सील कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बिहार: नीतीश पर पड़ने लगा बीजेपी का दबाव, शराबबंदी कानून को लेकर उठी आवाज
यह भी पढें: अब यूपी में भी ओवैसी को मिल गया मजबूत साथी, बुलंदियां छुएगी पतंग!
लखनऊ के बंथरा के रसूलपुर गांव में मातम पसरा है। यहां दीपावली पर गांव के कई परिवार की खुशियां जहरीली शराब के चलते मातम में बदल गई। बताया जा रहा है कि रसूलपुर गांव के मो अनीस, राजकुमार और सुंदरलाल सहित गांव के तकरीबन आधा दर्जन से अधिक लोगो ने गांव में ही मौजूद देशी शराब की दुकान से शराब खरीदकर उसका सेवन किया। शराब पीते ही सभी लोगो की तबियत बिगड़ने लगी। आनन फानन सभी को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ अनीस, राजकुमार और सुंदरलाल की मौत हो गई। जबकि अन्य लोगों के इलाज में डॉक्टरों की टीम जुटी हुई है। शराब पीने से बीमार युवक ने खुद बताया कि जिस शराब को उसने पिया था उसमें मिट्टी
तेल की बू आ रही थी।
जहरीली शराब से हुए इस हादसे की खबर लगते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम हरकत में आई और ठेका संचालक और कोटेदार को गिरफ्तार कर लिया गया। दोंनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है। तो वहीं मामले में डीएम अभिषेक प्रकाश ने मजिस्टरेट्रीयल जांच के आदेश दिये है और एडीएम पूर्वी को जांच सौपी है। मौके पर शराब की दुकान को सील कर दिया गया है। शुरुवाती पड़ताल में जिला आबकारी अधिकारियो सहित स्थानीय पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। खुद सीएम और डीजीपी के आदेश के बाद भी इलाके में जहरीली शराब परोसी जा रही थी और जिम्मेदार लापरवाह बने रहे।
यह भी पढ़ें: गांधी फैमिली ने फिर डुबोई कांग्रेस की चुनावी नैया
पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। तो वही तीन लोगों की मौत से पूरे गांव में परिवार के बीच कोहराम मचा हुआ है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर जो इसके लिये जिम्मेदार आबकारी अधिकारी है और स्थानीय पुलिस। क्या उनपर कोई कार्यवाही भी होगी। जिनकी लापरवाही से जहरीली शराब ने कई परिवार की खुशियां छीन ली जिससे कई बच्चो से उनका पिता तो कई महिलाओं से उनका सुहाग और कई मा बाप से उनका बेटा सदा के लिए छीन गया।