विश्व में लाखों लोगों की मौत की वजह बन चुके कोरोना वायरस ने एक बार फिर देश को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले दिन प्रति दिन के बढ़ते नजर आ रहे हैं। इन्ही बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र की सत्तारूढ़ काफी सतर्क नजर आ रही है। दरअसल, केंद्र ने कोरोना काल में जारी किये गए गाइड लाइन्स में बदलाव करते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। यह गाइडलाइन गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई है।
गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन
दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों के खिलाफ कमर कसते हुए गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत मौजूदा कोरोना वायरस के खिलाफ गाइडलाइंस को आगामी 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीकाकरण की रफ्तार तेज करने का आदेश भी सुनाया है।
गृह मंत्रालय ने यह गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि गिरते मामलों के बीच हमें निगरानी और कंटेनमेंट बनाए रखने की जरूरत है। मंत्रालाय की तरफ से कहा गया है ‘कंटेनमेंट जोन को सावधानी के साथ सीमांकित किया जाना जारी रखा जाएगा। इन जोन में कंटेनमेंट उपाय का सख्ती से पालन करना होगा।
गृह मंत्रालय ने कहा कि नियमों को सख्ती से लागू कराया जा रहा है। 27 जनवरी 2021 को जारी गाइडलाइंस का ध्यान रखा जाना चाहिए। राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को भी लक्षित आबादी के टीकाकरण में तेजी लाने की सलाह दी गई है ताकि ट्रांसमिशन की श्रृंखला को तोड़ने और महामारी रोका जा सके।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड को दिया हजारों करोड़ का तोहफा, सीएम ने पीएम को दी बधाई
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने आज को-विन ऐप के सदस्य और कोविड वैक्सीन प्रशासन के राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूहों और राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के कई इलाकों में फिर से लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है