गाजियाबाद जिला प्रशासन व हरियाणा प्रदेश के स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए एक संयुक्त बैठक की बुधवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने एक सचल दस्ते का गठन किया है। जो लिंग परीक्षण करने वाले तत्वों की जांच करते उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।

लिंगानुपात 913 से 950 बढ़ाने का लक्ष्य, सचल दस्ते का गठन
बैठक के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि लिंग अनुपात को असंतुलित करने में लिंग परीक्षण करने वाले तत्व हैं। जिन्होंने न केवल अपने अवैध रूप से सेंटर खोल कर या वाहनों में विभिन्न स्थानों पर जाकर लिंग परीक्षण करते हैं। उन्होंने कहा कि इस पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: मौनी अमावस्या के दिन पितरों को करें तर्पण, पिृत दोष से मिल जाएगी मुक्ति…
जिलाधिकारी ने बताया व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए मुंशीलाल को हटाकर उनके स्थान पर डॉक्टर त्यागी को नोडल अधिकारी बनाया गया है । जबकि मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल को अपना प्रतिनिधित्व करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में लिंगानुपात 913 से 950 बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। साथ ही सक्रिय दलालों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए गए।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine