पेट्रोल बाइक्स को पछाड़ रहा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, 35 हजार से ज्यादा ग्राहकों की पहली पसंद बना

नई दिल्ली: भारत का दोपहिया वाहन बाजार दिसंबर 2025 में मजबूती के साथ बंद हुआ है। ताजा बिक्री आंकड़ों के मुताबिक टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया मॉडलों की कुल बिक्री 10,49,549 यूनिट तक पहुंच गई, जबकि दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 7,36,372 यूनिट था। यह साफ तौर पर दिखाता है कि कम्यूटर मोटरसाइकिल, स्कूटर के साथ-साथ अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मांग भी लगातार बढ़ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर आर्थिक स्थिति और शहरी इलाकों में स्थिर ट्रांसपोर्ट जरूरतों ने बाजार को मजबूती दी है।

टॉप-10 लिस्ट में इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर बना चर्चा का विषय
दिसंबर 2025 की टॉप-10 सेल्स लिस्ट में एक ऐसा नाम शामिल हुआ जिसने पेट्रोल मॉडल्स के बीच अपनी अलग पहचान बनाई। TVS iQube इस लिस्ट में 10वें स्थान पर रहा, लेकिन यह इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर रहा जिसने टॉप-10 में जगह बनाई। दिसंबर 2025 में इसकी बिक्री 35,177 यूनिट दर्ज की गई, जबकि दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 20,003 यूनिट था। यह मजबूत ग्रोथ संकेत देती है कि भारतीय ग्राहक अब इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल विकल्प नहीं, बल्कि मुख्य परिवहन साधन के रूप में स्वीकार कर रहे हैं।

TVS iQube के वेरिएंट और ब्रेकिंग सेटअप
TVS iQube कुल 6 वेरिएंट और 12 कलर ऑप्शन में बाजार में उपलब्ध है। स्कूटर में आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो रोजमर्रा की राइडिंग के लिए बेहतर सेफ्टी सुनिश्चित करता है।

चार्जिंग टाइम, रेंज और परफॉर्मेंस डिटेल्स
शहरों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया TVS iQube 4.4kW BLDC हब मोटर के साथ आता है, जो लगभग 33Nm का टॉर्क जनरेट करती है। वेरिएंट के अनुसार इसकी टॉप स्पीड करीब 75 से 78 किमी प्रति घंटा है। 2.2kWh बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में लगभग 2 घंटे 45 मिनट का समय लगता है, जबकि 3.4kWh बैटरी को करीब 4 घंटे 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वहीं 5.1kWh ST वेरिएंट एक बार फुल चार्ज में लगभग 150 किमी की रियल-वर्ल्ड रेंज देने में सक्षम है।

स्मार्ट फीचर्स ने बढ़ाई लोकप्रियता
TVS iQube का डिजाइन फ्लैट पैनल के साथ आता है और इसमें फुल LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सीट के नीचे करीब 30 लीटर का स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा USB चार्जिंग, मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, नेविगेशन, टर्न-बाय-टर्न गाइडेंस, क्रैश और टो अलर्ट, जियो-फेंसिंग, OTA अपडेट और रिवर्स असिस्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स इसे ग्राहकों के बीच खास बनाते हैं।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...