कृषि से जुड़ा तीसरा बिल भी राज्यसभा में पास

नई दिल्ली। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों द्वारा मॉनसून सत्र के बहिष्कार करने के फैसले के बीच केन्द्र सरकार ने राज्यसभा में कृषि बिल से जुड़ा तीसरा विधेयक भी मंगलवार को पास करा लिया। राज्यसभा ने अनाज, दलहन, तिलहन, खाद्य तेल, प्याज व आलू को आवश्‍यक वस्‍तुओं की सूची से हटाने के प्रावधान वाले विधेयक को मंजूरी दे दी। इससे पहले रविवार को राज्यसभा में कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को मंजूरी दे दी थी। आज मंगलवार को आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक राज्यसभा से पास किए जाने के बाद कृषि से जुड़े तीन विधेयकों को संसद की मंजूरी मिल गई। 

फाइल फोटो-साभार गूगल

मुख्यमंत्री ने किसानों को बधाई दी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह जीवन रेखा निरंतर संबलित हो रही है। आज रबी की फसलों के एमएसपी में अभूतपूर्व वृद्धि का निर्णय आत्मनिर्भर किसान के स्वप्न को साकार करने वाला है। भारत के परिश्रमी किसानों को हार्दिक बधाई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...