मेरठ में ईद की नमाज को लेकर दो पक्षों में बवाल, कई लोग घायल

मेरठ में ईद की नमाज को लेकर दो पक्षों में बवाल, कई लोग घायल

मेरठ I उत्तर-प्रदेश में ईद के मौके पर नमाज के दौरान कई जिलों में बवाल मचा हुआ है। इस दौरान मेरठ में जहां एक ही समुदाय के दो लोग आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि दिल्ली रोड स्थित ईदगाह का मैदान नमाजियों से भर जाने के कारण पुलिस ने ईदगाह जा रहे नमाजियों को रोकने पर हंगामा कर दिया।

वहीं कुछ लोग सड़क पर ही बैठकर नमाज करने पर अड़ गए मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी को समझा बुझा कर अन्य खाली पड़े स्थानों पर नमाज अदा करने भेजा। इस दौरान कुछ देर के लिए पुलिस ओर नमाजियों के बीच तनातनी बनी रही।

मुरादाबाद पुलिस ने सड़क से लेकर गलियों में खुद अनाउंसमेंट करके नमाजियों को ईदगाह में नमाज पढ़ने के बुलाया। इतना ही नहीं एक पुलिस अधिकारी हाथ में माइक लेकर ये बोल रहे थे कि जल्दी जल्दी आ जाएं नमाज शुरू होने में केवल इतने मिनट शेष रह गए इसके बाद दूसरी शिफ्ट में नमाज कराई जाएगी।

पुलिस अधिकारी के अनुसार एनाउंसमेंट को सुनकर नमाजी भी गलियों में से ईदगाह की तरफ भागते नजर आए। अधिकारियों ने सभी को समझा बुझा कर अन्य खाली पड़े स्थानों पर नमाज अदा करने भेजा। इस दौरान कुछ देर के लिए पुलिस ओर नमाजियों के बीच तनातनी बनी रही।