कोरोना काल ने हर किसी के जीवन को किसी न किसी तरह प्रभावित तो किया ही है, लेकिन सबसे ज्यादा लोगों के रोजगार पर कोरोना ने सेंध लगाई है, जाने कितने लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया और इसी बेरोजगारी के चलते कुछ लोगों ने गलत रास्ते पर भी कदम रख दिया। इसी तरह कि एक घंटना गोरखपुर से सामने आई है, जहां रोजगार न होने के कारण तीन युवक चैन स्नैचिंग करते हुए पकडे गए। गोरखपुर जिले में शहर से लेकर गाँव तक चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है।
पुलिस द्वारा पूछताछ की जाने पर आरोपियों ने बताया कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान काम छूट जाने के कारण आर्थिक तंगी के चलते वे चैन लूटने जैसी वारदातों को अंजाम देने लगे। आरोपियों के पास से सोने की चेन, चोरी की बाइक, तमंचा और दस हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के पास से बरामद रकम आरोपियों को एक चैन बेच कर मिली थी।
आरोपियों से पीपीगंज के जिस सर्राफा कारोबारी ने चैन खरीदी थी, पुलिस ने उसकी तलाश भी शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों की पहचान चिलुआताल थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी मोनू भारती, पीपीगंज के भगवानपुर निवासी विष्णु कुमार और कैंपियरगंज के नूरुद्दीन चक निवासी नागेंद्र चौहान के रूप में हुई है। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इसमें से दो आरोपित विष्णु और मोनू इसके पहले कभी किसी मामले में जेल नहीं गए हैं।
एसएसपी ने बताया कि सीसी टीवी फुटेज में मिली आरोपियों की तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद से ही आरोपितों ने लूट करनी बंद कर दी थी। चार दिन पहले आरोपियों को कैंपियरगंज में देखा गया तो डायल 100 के पुलिस वालों ने पीछा किया, लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग गए। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम दोनों मिल कर इनकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान कैंपियरगंज इलाके में आरोपी दोबारा नजर आए तो पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इसकी भी जांच की जा रही है कि इनके कहीं कोई और साथी तो नहीं, जो इस तरह के अपराध में शामिल हैं। आरोपितों के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाया गया है।
यह भी पढ़ें:लिफ्ट लेकर लूटने वाले ‘लिफाफेबाज’ गैंग के चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने शाहपुर, कैंपियरगंज, गुलहरिया, चिलुआताल और गोरखनाथ इलाके में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। जल्द ही सर्राफा कारोबारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल पुलिस वालों को 25 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की गई। प्रेस कांफ्रेंस में एसपी सिटी डॉ कौस्तुभ, एसपी नार्थ अरविंद पांडेय आदि भी मौजूद रहे।