लिफ्ट लेकर लूटने वाले ‘लिफाफेबाज’ गैंग के चार आरोपी गिरफ्तार

अगर आपसे रास्ते में कोई राहगीर लिफ्ट मांगता है तो आप क्या करेंगे।। अगर आपको लगता है कि मदद कर देनी चाहिए तो इस घटना के बारे में जानने के बाद शायद आपकी राय पूरी तरह बदल जाएगी। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को लिफ्ट लेकर लूटने वाले एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो खुद को पुलिसकर्मी बता कर राहगीरों को लूटते है। जानकारी के मुताबिक, ये गैंग लोगों से उनकी सारी कीमती चीजों को लिफाफे में रखवा लेती थी और फिर उसे लेकर रफूचक्कर हो जाती थी। पुलिस ने इस ‘लिफाफेबाज’ गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि जिन चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान रॉबी (40), राहुल कुमार (29), एलिक अब्राहम (37) और राहुल (27) के तौर पर हुई है।

‘लिफाफेबाज’ गैंग के ये सभी बदमाश विशेष रूप से बस स्टैंड या रोडसाइड में चलने वालों को निशाना बनाते थे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस गैंग में शामिल लोग खुद को पुलिसकर्मी या फिर किसी लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसी का अधिकारी बताते थे, जिससे राहगीरों से आसानी से लिफ्ट ली जा सके। ये बहरूपिये पीड़ितों को ये कह कर डराते थे कि रास्ते में आगे पुलिस की चेकिंग लगी होगी और फिर उनसे अपनी नगदी और सभी कीमती सामान को एक लिफाफे में रखने को कह देते थे।

पीड़ित को विश्वास दिलाने के लिए ये बदमाश लुटेरे अपने भी सभी कीमती सामान को भी एक लिफाफे में रख देते थे, फिर मौका मिलते ही उसी तरह दिखने वाले लिफाफे से पीड़ित के लिफाफे को बदल देते थे। पुलिस ने बताया की ये लोग पीड़ित से उसके एटीएम का पासवर्ड भी पूछ लेते थे और फिर उन्हें रास्ते में छोड़ देते थे। इसके बाद वे एटीएम से पैसे निकालते थे और कीमती सामान लेकर भाग जाते थे।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि “सोमवार को मिली सूचना के आधार पर रिंग रोड पर एक जाल बिछाया गया और डिफेंस कॉलोनी में एक बस स्टैंड के पास कार में सवार होकर जा रहे चार लोगों से पूछताछ की गई। जांच करने पर इसके पास से संदिग्ध सामान बरामद किए गए और आगे की पूछताछ में सामने आया कि वे ‘लिफाफेबाज’ गैंग के सदस्य है।”

डीसीपी ने बताया कि इन लुटेरों के पास से चोरी के छह मोबाइल फोन, गहने, 14 लिफाफे, एक वॉकी-टॉकी और पुलिस की वर्दी के कपड़े बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए जाने से पहले जिस चार में वे सवार थे वह भी हजरत निजामुद्दीन इलाके से चुराई गई थी।

यह भी पढ़ें: साइबर अपराधियों ने पुलिसकर्मियों को बनाया निशाना, फर्जी अकाउंट बना कर ठगी

पुलिस के मुताबिक, ये आरोपी कुख्यात अपराधी हैं, जो पहले भी धोखाधड़ी, चोरी, डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामलों में शामिल रहे हैं। इनमें से एक आरोपी बॉबी के खिलाफ तो 50 से अधिक आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।