कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण पिछले 7 महीनों से सिनेमा हॉल बंद हैं। इसके कारण फिल्में सिनेमाघरों के बजाय सीधे ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने लगी हैं। सोमवार (9 नवंबर) को अक्षय कुमार की कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म ‘लक्ष्मी’ रिलीज होने जा रही है। अगर आपको फिल्म के रिलीज होने और ओटीटी प्लैटफॉर्म के बारे में जानकारी नहीं है तो हम बता रहे हैं कि आप कब और कैसे इस फिल्म का फर्स्ट शो देख सकते हैं…
फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म को दर्शक शाम 7 बजे से एप या वेब पर देख सकेंगे। अगर फिल्म की बात की जाए तो फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी। लीड कास्ट के अलावा फिल्म में तुषार कपूर, शरद केलकर, राजेश शर्मा और आएशा राजा जैसे कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म को राघव लॉरेंस डायरेक्ट कर रहे हैं।
फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और इस कारण रविवार को सोशल मीडिया पर #LaxmiKalAaRahiHai ट्रेंड हो गया। यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी विवादों में फंस गई है। फिल्म के नाम और कहानी को लेकर कई विवाद उठे। इसके बाद अक्षय और मेकर्स ने फिल्म का नाम ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ से बदलकर ‘लक्ष्मी’ कर दिया। फिल्म के गाने ‘बुर्ज खलीफा’ और ‘बम भोले’ पहले ही लोगों की जुबां पर चढ़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी फिल्म ‘लक्ष्मी’, लेकिन इस वजह नहीं देख पायेंगे आप
अक्षय फिल्म में किन्नर के किरदार में नजर आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ऐसा कोई किरदार नहीं निभाया है, ऐसे में उनका ये एक्सपेरिमेंट कितना सफल रहता है, ये देखना दिलचस्प होगा। वैसे फिल्म में अक्षय के अलावा, कियारा आडवाणी और तुषार कपूर भी नजर आ रहे हैं। कोरोना काल में सोशल मीडिया के जरिए ही इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया जा रहा है। फिल्म का मोशल पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। उस पोस्टर को देख साफ समझा जा सकता है कि मेकर्स ने अक्षय के लुक्स पर काफी काम किया है। ऐसे में उनका ये नया अंदाज फैन्स को भी उत्साहित कर रहा है।