लखनऊ। मूवी वॉलेट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘आरजू एक प्रेम कहानी’ का ट्रेलर बीते शुक्रवार को होटल रणबीर्स गोमती नगर में रिलीज किया गया। इसके साथ ही निर्माता और अभिनेता विजय कुमार गुप्ता ने तीन और वेब सीरीज का मुहूर्त कर जनवरी से शूटिंग करने की घोषणा कर दी है।
आपको बता दें कि अपनी पहली भोजपुरी फिल्म ‘बब्बर’ और ‘मैं तेरा लाडला’ से चर्चा में आये अभिनेता विजय गुप्ता इन दिनों वेब सीरीज के निर्माण में जुट गये हैं। तीन वेब सीरीज की शूटिंग सम्पन्न होने के बाद उन्होंने मूवी वॉलेट इंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी पहली वेब सीरीज ‘आरजू एक प्रेम कहानी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे दर्शकों से काफी सराहना मिल रही है।
‘आरजू एक प्रेम कहानी’ वेब सीरिज की कहानी
विजय गुप्ता ने बताया कि ‘आरजू एक प्रेम कहानी’ प्रेम और विश्वास के गहरे पहलुओं को उजागर करती है, जिसमें विश्वासघात और मानवीय भावनाओं का चित्रण किया गया है। यह वेब सीरीज आज के दौर में घट रही घटनाओं पर आधारित है। यह कहानी प्रेम और विश्वास के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें अभिनेता की मुंहबोली बहन ने दोस्त के साथ मिलकर अपने भाई के खिलाफ गहरी साजिश रचकर विश्वास, प्रेम एवं रिश्तों को तार-तार कर दिया। इस तरह की घटनाएं सभ्य समाज में अक्सर देखने को मिलती हैं।
निर्माता ने की पूरी टीम की सराहना
यह बयान वेब सीरीज ‘आरजू एक प्रेम कहानी’ के निर्माता विजय गुप्ता द्वारा दिया गया है। इसमें उन्होंने पूरी टीम की मेहनत और समर्पण की सराहना की है। उन्होंने यह भी विश्वास जताया है कि यह वेब सीरीज दर्शकों को बेहद पसंद आएगी।
यू-ट्यूब चैनल “Movievallet” पर रिलीज़ किया जाएगा पहला भाग
उन्होंने कहा कि पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य पूरा होने के बाद, इसका पहला भाग जल्द ही यू-ट्यूब चैनल “Movievallet” पर रिलीज़ किया जाएगा। दूसरे भाग को हर वीकेंड पर दिखाने की योजना है। विजय गुप्ता ने दावा किया है कि यह वेब सीरीज इतनी दिलचस्प होगी कि पहला भाग देखने के बाद दर्शक इसके अगले भाग का इंतजार किए बिना नहीं रह पाएंगे।
वेब सीरीज को पांच भाषाओं में रिलीज करने की योजना
विजय गुप्ता ने बताया कि इस वेब सीरीज को पांच भाषाओं में “Movievallet” हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, गुजराती एवं भोजपुरी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की योजना है। इसके साथ ही तीन नई वेब सीरीज की शूटिंग की भी घोषणा की गई है, जो इस प्रोडक्शन टीम की रचनात्मकता और काम के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
वेब सीरिज में काम करने वाले सभी कलाकारों के नाम
‘आरजू एक प्रेम कहानी’ के डायलॉग, संवाद एवं स्क्रीनप्ले अरविंद यादव ने लिखा है और निर्माता विजय गुप्ता ने कहानी को आयाम दिया है। बिट्टू सिंह के निर्देशन में इसे बड़े प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है। इसमें अभिनेता विजय कुमार गुप्ता के अलावा प्रीति कनौजिया, विनी वरुण, निक्की गोस्वामी, आकांक्षा, सुधांशु संकृत्य, विशाल, उत्कर्ष बाजपेई, विकास द्विवेदी, अभिषेक यादव, अनुपम सिंह, अशोक कुमार साहू, प्रिया नायक एवं आयुष मिश्रा ने अभिनय किया है जबकि प्रोडक्शन मैनेजर पंकज कनौजिया हैं। ‘आरजू एक प्रेम कहानी’ का ट्रेलर और कहानी दोनों ही दर्शकों को आकर्षित करने का वादा करते हैं। अब देखना है कि इसकी ओटीटी रिलीज को दर्शकों से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।
इस कार्यक्रम में रियल इस्टेट जगत Dev Green, SS Ram, PS&MS, Abhiwadan Group, Bharat Properties, Shivrat Group, Siddharth, A-one Group Viraj Magical Trips के एमडी की विशेष मौजूदगी रही।