देशभर में लाउडस्पीकर से होने वाली अज़ान को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. खासकर महाराष्ट्र में इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. एक तरफ जहां इस विवाद को लेकर राजनीति भी अब चरम पर है तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर बड़ा फैसला लिया है. दक्षिणी मुंबई के 26 मस्जिदों के धर्मगुरुओं ने यह फैसला किया है कि मस्जिदों में सुबह के वक्त लाउडस्पीकर से अब अजान नहीं दी जाएगी. बता दें कि मुंबई के मुस्लिम बहुल इलाके मोहम्मद अली रोड, मदनपुरा, नागपाड़ा समेत 26 मस्जिदों के धर्मगुरुओं ने सुन्नी बड़ी मस्जिद में हुई बैठक के बाद एकमत से यह बड़ा फैसला लिया है.

धर्मगुरुओं ने इस बारे में लिए गए अपने फैसले में कहा है कि अब मस्जिदों में सुबह की अज़ान लाउडस्पीकर से नहीं पढ़ी जाएगी. इसके साथ ही, सभी मस्जिदों में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन किया जाएगा. कोर्ट के आदेश के मुताबिक रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक न अज़ान होगी और न ही लाउडस्पीकर का उपयोग किया जाएगा.
प्रियंका गांधी ने पार्टी नेताओं को दिए निर्देश, बीजेपी को घेरने का बना रही प्लान
मनसे नेताओं की गिरफ्तारी जारी
इधर, महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर उपजे विवाद पर राजनीति अब चरम पर पहुंच गई है. मंगलवार को ईद के मौके पर अजान के समय लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. मनसे नेता राज ठाकर के बयान के बाद राजनीति जारी है और इस बीच लगातार मनसे कार्यकर्ताओं की धरपकड़ और उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है. राज ठाकरे के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine