लखनऊ । कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी के प्रदर्शन के लिए जनता और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए गुरुवार को कहा कि अवाम ने आज की राजनीति में एक पुराना आदर्श फिर से स्थापित किया है।
प्रियंका गाँधी ने एक्स पर लिखा – उप्र कांग्रेस के मेरे सभी साथियों को मेरा सलाम। मैंने आपको धूप और धूल में कड़ी मेहनत करते हुए देखा, आप झुके नहीं, आप रुके नहीं, कठिन से कठिन दौर में आपने लड़ने की हिम्मत दिखाई। आपको प्रताड़ित किया गया, आप पर फर्जी मुकदमे लगाये गये, जेल में डाला गया, बार-बार नजरबंद किया गया, मगर आप डरे नहीं। कई नेता डर के चले गये, आप टिके रहे।
उन्होंने इसी संदेश में कहा, मुझे गर्व है आप पर और उत्तर प्रदेश की जागरूक जनता पर, जिसने इस देश की गहराई और सच्चाई को समझा और हमारे संविधान को बचाने का ठोस संदेश पूरे भारत को दिया । प्रियंका गाँधी ने कहा, आपने आज की राजनीति में एक पुराना आदर्श फिर से स्थापित किया है कि जनता के मुद्दे सर्वापरि हैं, इनको नकारने की कीमत भारी होती है। चुनाव जनता का है, जनता ही लड़ती है, जनता ही जीतती है।
कांग्रेस ने पिछले दिनों संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 17 सीट पर चुनाव लड़ा था जिनमें से उसे छह सीट पर कामयाबी मिली जबकि 11 पर वह दूसरे स्थान पर रही। वर्ष 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में मात्र एक सीट जीतने वाली कांग्रेस के लिए इस बार के नतीजे बड़ी कामयाबी के तौर पर देखे जा रहे हैं।
- लगातार दूसरे दिन बिगड़ी दिल्ली की हवा वायु गुणवत्ता, एक्यूआई 335 दर्ज
- एमसीडी उपचुनाव : 12 सीटों में से 7 भाजपा, 3 आप, एक-एक सीट कांग्रेस व ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने जीती
- मोदी सरकार में पहली बार इतने नीचे गिरा रुपया, 1 अमेरिकी डालर की कीमत 90.25 रुपया
- ‘संचार साथी’ ऐप के डाउनलोड में मंगलवार को 10 गुना वृद्धि हुई: दूरसंचार विभाग के सूत्र
- सर्दियों में फटी एड़ियों से राहत…आयुर्वेदिक कारण और असरदार इलाज
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine