लखनऊ। फिल्म व रंगमंच से जुड़े कलाकारों के लिये खुशखबरी है। अब उनको अपनी कला को रोजगार से जोड़ने के लिये प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ऐसी ही एक बड़ी घोषणा की है। उनकी घोषणा से प्रदेश के कलाकारों के चेहरे खिल गये हैं।युवाओं व कलाकारों के लिये इस घोषणा से रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।

जानिये यहां क्या है मुख्यमंत्री की घोषणा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाएंगे। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के लिेये निर्देश दे दिए हैं। जानकारों का कहना है कि यूपी की नई फिल्म सिटी नोएडा या ग्रेटर नोएडा में बन सकती है। चूंकि लखनऊ में भी कई फिल्में शूट हो चुकी हैं इसलिये लखनऊ को भी फिल्म सिटी के रूप में विकसित करने के लिये परिचर्चा हो सकती है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine