जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए उत्तराखंड के राइफलमैन विक्रम सिंह और राइफलमैन योगंबर सिंह के पार्थिव शरीर शनिवार को विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाए गए। इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। इसके बाद जौलीग्रांट से शहीदों का पार्थिव शरीर उनके पैत्तृक गांव के लिए भेजा गया।

सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए थे। इनमें टिहरी निवासी राइफलमैन विक्रम सिंह और चमोली के सांकरी गांव निवासी राइफलमैन योगंबर सिंह शामिल हैं। अमर शहीदों ने देश सेवा के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
पीएम मोदी की एयर फ्लीट के विमान ने कुशीनगर एयरपोर्ट से भरी उड़ान, की सुरक्षा मानक की जांच
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार वीर सपूतों की अमर शहादत को नमन करती है। शहीदों के परिवारजन हमारी जिम्मेदारी हैं। राज्य सरकार शहीदों के परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी सहित हर सम्भव सहायता के लिए प्राथमिकता से कार्य कर रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine