पीड़ित परिवारों के घर जाकर महापौर ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया

लखनऊ। महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने बालू अड्डा क्षेत्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान महापौर ने मृतक एवं पीड़ित परिवारों के घर जाकर उन्हें सांत्वना प्रदान की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।निरीक्षण के दौरान महापौर ने गलियों में जल निकासी और पीने के पानी की व्यवस्था भी देखी।मौके पर मौजूद  जलकल के जी. एम श्री शैलेंद्र वर्मा ने महापौर को बताया कि क्षेत्र की पाइपलाइन पूरी तरह से बदली जा रही है।त्वरित जलापूर्ति के लिए जलकल की ओर से पानी के टैंकर 24 घंटे यहां शुद्ध पानी उपलब्ध करा रहे है।

मौके पर मौजूद सी. एम. ओ लखनऊ ने महापौर को बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम यहाँ 24 घंटे उपलब्ध है।स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगो का सैंपल ले रही है।अभी यहां हर घर मे क्लोरीन के गोलियां दी जा रही है और लोगों को भी पानी उबाल कर पीने की सलाह दी जा रही।उन्होंने यह भी बताया कि अभी यहाँ एक एम्बुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रहती है आवश्यकता पड़ने पर यह तत्काल मदद के लिए तैयार रहती है।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने महापौर को बताया कि नाली के ऊपर का पत्थर कई दिनों से टूटा पड़ा है जिसपर महापौर ने मौके पर मौजूद चीफ इंजीनियर को तत्काल इसे ठीक कराने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान महापौर संग अपर नगर आयुक्त श्री अमित कुमार जी,जी. एम जलकल श्री शैलेंद्र वर्मा जी,चीफ इंजीनियर श्री महेश गुप्ता जी,सी. एम.ओ डॉ मनोज अग्रवाल जी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।