टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16(Bigg Boss 16) इन दिनों चर्चा में है। आज वीकेंड का वार एपिसोड सलमान खान (Salman Khan) की जगह फराह खान (Farah Khan) होस्ट करेंगी। वीकेंड पर उन्होंने घर में आते ही टीना दत्ता (Tina Datta) और प्रियंका चाहर चौधरी की क्लास लगाई। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए टीना दत्ता, शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे नॉमिनेटेड है। रिपोर्ट के अनुसार, टीना दत्ता घर से एलिमिनेट होगी। टीना शुरुआत से ही स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स में से एक मानी जा रही थी। टीना को सभी नॉमिनेटेड सदस्यों में से सबसे कम वोट मिले हैं। इस बात का दावा एक पैपराजी अकाउंट ने किया है। हालांकि अभी तक इस पर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेंटमेंट नहीं आई है। इस हफ्ते कौन सा कंटेस्टेंट घर से बेघर होता है। इसके लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा।

वीकेंड का वार प्रोमो आउट हो गया है। वीडियो में फराह खान शालीन भनोट के मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाने के लिए टीना और प्रियंका को जमकर फटकार लगाती हैं। इस दौरान टीना और प्रियंका अपनी बात रखने की कोशिश करती हैं। हालांकि टीना के बर्ताव को देखकर फराह खान वहां से चली जाती है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड फिल्मों से उर्दू गायब होने पर भड़के नसीरुद्दीन शाह, बोले- सत्यानाश हो गया…
इस हफ्ते घर में अनिल कपूर, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन और मीका सिंह बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आ सकते हैं। आपको बता दें कि घर में सभी कंटेस्टेंट्स ने शालीन भनोट को बायकॉट कर दिया था। कोई उनसे बात नहीं कर रहा था। इस दौरान टीना और प्रियंका शालीन का मजाक उड़ाते हैं। हालांकि निमृत ने उनका हौसला बढ़ाया था। घर में एक टास्क के दौरान शालीन ने टीना की तुलना पिंपल से कर दी थी। इस दौरान भी दोनों का बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था। शालीन और टीना शुरुआत से ही अपने लव- हेट रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine