150 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘द केरला स्टोरी’, तोड़े कई रिकॉर्ड

‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) फिल्म को लेकर बीते काफी दिनों से विवाद जारी है, फिल्म को कई राज्यों में बैन का सामना करना पड़ रहा है तो कई राज्यों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है। इस बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म अब 150 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। रिलीज के बाद से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म की रिलीज से पहले भी इसका जमकर विरोध किया जा रहा था, कई लोग आरोप लगा रहे हैं कि इस फिल्म को एक खास प्रोपेडैंगा फैलाने के मकसद से रिलीज किया जा रहा है, हालांकि मद्रास हाईकोर्ट की तरह से फिल्म को हरी झंडी मिलने के बाद इसे रिलीज कर दिया गया था। आइए अब द केरला स्टोरी के 12वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

150 करोड़ी बनी द केरला स्टोरी

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार अदा शर्मा स्टारर ‘द केरला स्टोरी’ ने रिलीज के 12वें दिन 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने मंगलवार को 9.8 करोड़ रुपये की कमाई की है। जिसके साथ ही अब फिल्म की कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 154-155 करोड़ के आसपास पहुंच गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार करने वाली है, रिलीज के तीसरे वीकेंड पर भी फिल्म की जबरदस्त कमाई देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: ‘दिल्ली में अपना दिल छोड़कर’ मुंबई रवाना हुई परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा को दिया ये खास मैसेज

दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिन्दी फिल्म

‘द केरला स्टोरी’ मूवी शाहरुख खान की फिल्म पठान के बाद साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म में धर्मान्तर और लव जिहाद जैसे गंभीर मसलों पर फोकस किया गया है। जिस वजह से देश के कई राज्यों में फिल्म को बैन का भी सामना करना पड़ा है। हालांकि फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...