दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म को मिले इस अवार्ड को आतंकवाद के सभी पीड़ितों और देश की जनता को डेडिकेट किया है। 2022 में आई इस फिल्म ने 2022 में आई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा था। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, भाषा सुंबली, चिन्मय मांडलेकर, पुनीत इस्सर, प्रकाश बेलावड़ी, अतुल श्रीवास्तव ने अपने शानदार अभिनय किया है। इसके साथ ही आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस और रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वेटरन एक्ट्रेस रेखा का बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके शानदार योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
देखें अवार्ड विनर्स की पूरी लिस्ट –
‘विवेक अग्निहोत्री’ (Vivek Agnihotri) ने अवॉर्ड की फोटो और वीडियोज को आतंकवाद के सभी पीड़ितों और देश की जनता को डेडिकेट करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) में ‘अनुपम खेर’ (Anupam Kher), ‘मिथुन चक्रवर्ती’ (Mithun Chakraborty) के अलावा पूरी टीम को लगातार बधाई मिल रही है।
उल्लेखनीय है कि 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस मूवी को लेकर काफी बवाल भी खड़े हुए हैं। इस फिल्म में कश्मीर पंडितों के दर्द को दिखाया गया है। बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा चुकी फिल्म का इंडियन कलेक्शन 252.90 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 340.92 करोड़ की कमाई की थी।
इस मौके पर लेजेंडरी एक्ट्रेस ‘रेखा’ (Rekha) को फिल्म इंडस्ट्री में उनके शानदार योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस शो में ‘आलिया भट्ट’ (Alia Bhatt) ने तो शिरकत की थी, लेकिन फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) की शूटिंग की वजह से ‘रणबीर कपूर’ (Ranbir Kapoor) इस अवॉर्ड शो का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
रणबीर के अवॉर्ड को आलिया वने ही रिसीव किया। वाइट साड़ी में आलिया बेहद ही खूबसूरत नजर आईं। स्टेर पर आलिया भट्ट और रेखा की कमाल की बॉन्डिंग पर लोगों का दिल फिदा हो गया। फैंस सोशल मीडिया पर जमकर फोटोज और वीडियोज को लाइक कर रहें हैं और साथ ही विनर्स को शुभकामनाएं दे रहें हैं।
यह भी पढ़ें: कौन है फहाद अहमद, जिसने जीता स्वरा भास्कर का दिल, जानें राजनीति से क्या है नाता
‘दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023′ में मिले अवार्ड इस प्रकार हैं –
द कश्मीर फाइल्स – बेस्ट फिल्म
आरआरआर’ (RRR) – फिल्म ऑफ द ईयर
आलिया भट्ट – बेस्ट एक्ट्रेस, फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi)
रणबीर कपूर – बेस्ट एक्टर, को फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र पार्ट 1’ (Brahmastra)
वरुण धवन – बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स अवॉर्ड, फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya)
ऋषभ शेट्टी – बेस्ट प्रॉमेसिंग एक्टर, फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara)
अनुपम खेर – मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर, द कश्मीर फाइल्स
रुद्र: द एज ऑफ डॉर्कनेस – बेस्ट वेब सीरीज
अनुपमा – टीवी सीरीज ऑफ द इयर
तेजस्वी प्रकाश – बेस्ट टीवी एक्ट्रेस, सीरीयल ‘नागिन 6’ (Naagin 6)
जैन इमाम – बेस्ट टीवी एक्टर, सीरीयल ‘फना-इश्क में मरजावां’ के लिए